Norat Mal Nama
03-Nov-2024
देवली,महिलाओं ने की भाई दूज की पूजाशहर समेत ग्रामीण इलाकों में लोक धार्मिक पर्व भाई दूज मनाया गया। इस मौके पर महिलाओं ने सामूहिक रूप से बैठकर भाई दूज की कथा सुनी।
महिलाओं ने अक्षत, पुष्प, रोली, चंदन से भाई दूज की पूजा की तथा कथा सुनकर अपने से बड़ी व बुजुर्ग महिलाओं का आशीर्वाद लिया। वही भाइयों के स्वास्थ्य व लंबी उम्र की कामना की। कई भाई अपनी बहनों के घर गए तथा बहनों को कपड़े, गिफ्ट आदि भेंट किए। वही बहनों ने भी भाई के मस्तक पर तिलक कर रक्षा सूत्र बांधा। गौरतलब है कि नरकासुर के वध के बाद भगवान श्रीकृष्ण की बहन सुभद्रा ने बहुत सारे दिए जलाए और अपने भाई भगवान श्रीकृष्ण के लिए सेहत और उम्र की कामना करते हुए विशेष अनुष्ठान किए। तब से कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भाई बहन के प्रेम के प्रतीक के रूप में भाई दूज मनाए जाने की परंपरा शुरू हुई थी।