Norat Mal Nama
31-Mar-2024
देवली,डॉ. अम्बेडकर जनकल्याण समिति नासिरदा ने बैठक कर डा. अम्बेडकर जयन्ती धूमधाम से से निर्णय लिया गया।
डा. अम्बेडकर भवन नासिरदा में एक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम डा० अम्बेडकर की मूर्ति पर राकेश कुमार मीना पूर्व सरपंच, सुखलाल मेघवंशी हिसामपुर द्वारा पुष्प एवं माल्यार्पण कर शपथ ग्रहण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया- जिसमें श्री रफीक कुरेशी ब्लाक कांग्रेस उपाध्यक्ष नासिरडा के करकमलों से समिती के अध्यक्ष बद्रीलाल वर्मा महासचिव बजरंग लाल वर्मा कोषाध्यस बन्शीलाल वर्मा एवं उपरोक्त सभी कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण करवाया को डा. अम्बेडकर जयन्ती धूमधाम से से निर्णय लिया गया।