Norat Mal Nama
31-Mar-2024
जन सेवा समिति देवली के अध्यक्ष पद हेतू पेंशन भवन में अध्यक्ष पद चुनाव हेतू चुनाव अधिकारी पारस चंन्द जैन के निर्देशन में निर्विरोध नवलमंगल को अध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया गया है । अध्यक्ष पद के लिए पूर्व अध्यक्ष कानसिंग राणावत, प्रहलाद शर्मा एंव महावीर कुमार जैन ने हर्षध्वनीसे समर्थन पेश किया है।
अध्यक्ष पद निर्वाचित होने पर सभी ने ध्वनिमत से समर्थन किया है। और सभी उपस्थित प्रबुद्धजनों ने श्री मंगल को मालाओं से लाद कर हर्षध्वनीसे स्वागत किया है।
तत्पश्चात् घीसालालटैलर ने अपने वर्तमान कार्यकाल पर प्रकाश डाल कर अपना कार्यकाल की समाप्ति होने की घोषणा की है एंव नवनिर्वाचित अध्यक्ष मंगल को शुभकामनाएं दी है।
इससे पहले सरस्वती की पूजा कर ईश्वर से प्रार्थना कर आर्शीवाद मांगा है। तत्पश्चात् महामन्त्री महावीर कुमार जैन व कोषाध्यक्ष सत्यनारायण गोयल ने सालभर का लेखा जोखा पेश किया है महामंत्री ने साल भर के दौरान नैत्र शिविर व आयुर्वेद शिविर व शर्दियो में गर्म कपड़े , कम्बल व चिकित्सालय में दूध बिस्कूट वितरित एंव पल्स पोलियों कार्यक्रम पर बच्चोको टाफिया व गुब्बारे वितरण सालभर का आय व्यय पर प्रकाश डाला गया है। मंच का संचालन श्री सी पी महेश्वरी ने कर समिति के कार्यों की प्रसंशा की है ।
बैठक में सभी जन सेवा समिति के पदाधिकारीगण गण मौजूद थे।