Norat Mal Nama
31-Mar-2024
धूमधाम से मनाई जाएगी झूलेलाल जयंती
धर्मानी फिर सर्वसम्मति से बने अध्यक्ष
देवली
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आने वाली 10 अप्रैल को चेटीचंड झूलेलाल जयंती शहर में धूमधाम से मनाई जाएगी जानकारी देते हुए पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष विनोद धर्मानी एवं उपाध्यक्ष जय राम खत्री ने बताया कि इस वर्ष भी अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से विनोद धर्मानी को अध्यक्ष नियुक्त किया गया एवं उपाध्यक्ष के रूप में जयराम खत्री को जिम्मेदारी सौंपी गई महामंत्री एवं सचिव विजय नवलानी, हितेश रूपेता बनाए गए
इस वर्ष तीन दिवसीय प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रतिदिन सुबह 5:00 बजे प्रभात फेरी एवं बच्चों के खेल कूद महिलाओं एव बच्चों की ड्रेस कंपटीशन सहित सांस्कृतिक प्रोग्राम भी आयोजन किए जाएंगे एवं 10 अप्रैल के जयंती के उपलक्ष में वाहन रैली लंगर एवं शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्ग से निकाली जाएगी जयंती की तैयारी को लेकर समाज की महिलाओं एवं पुरुषों द्वारा अलग-अलग मीटिंग की गई है जिसमें प्रोग्राम की तैयारों को अंतिम रूप देने का सिलसिला जारी है