Norat Mal Nama
31-Aug-2023
देवली, : राखी पर परिवार सहित गए बैंक मैनेजर के घर चोरी
सोने, चांदी के आभूषण सहित नकदी चुराई रक्षाबंधन पर शहर के पटेल नगर स्थित एक मकान में हुई चोरी
रक्षाबंधन पर शहर के पटेल नगर स्थित एक मकान से लाखों की चोरी होने का मामला सामने आया है। दरअसल यह चोरी एक्सिस बैंक के मैनेजर रोहित जैन पुत्र दिनेश जैन निवासी बारां के मकान में हुई।
इसे लेकर पीड़ित रोहित जैन रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें बताया कि 30 अगस्त रक्षाबंधन की सुबह तीन से चार बजे के बीच तीन अज्ञात चोर आए, जिन्होंने मकान की दीवार बांधकर भीतर प्रवेश किया तथा अलमारी समेत जगहों पर रखें सोने चांदी के आभूषण, नकदी चुरा ली। पीड़ित ने बताया कि यह मकान उन्होंने रामेश्वर दयाल सोनी का है, जिस उन्होंने किराए पर ले रखा है। पीड़ित 29 अगस्त को शाम करीब 4:30 बजे रक्षाबंधन को लेकर परिवार सहित गांव चले गए। पीछे से मकान सुना था। चोरों ने घुसकर उनकी पत्नी का सोने का मंगलसूत्र, सोने का पेंडल, सोने की 2 कान की बाली, तीन अंगूठी, 10 चांदी के सिक्के, पायल तथा 4 हजार 500 रुपए की नकदी चुरा ली। वारदात का पता रक्षाबंधन यानी 30 अगस्त की रात 8 बजे घर पहुंचने पर लगा जहां घर का सामान बिखरा हुआ था तथा कीमती सामान गायब थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।