Norat Mal Nama
04-Dec-2024
देवली देवली बस स्टैंड प्रतिदिन हो रही है वारदात
,चोर, उचक्कों व जेबकतरों से रहे यात्री सावधानI
शहर का रोडवेज बस स्टैंड परिसर पिछले कई दिनों से चोर, उचक्कों, जेबकतरों एवं बदमाशों की शरण स्थली बन चुका है। जहां प्रतिदिन किसी न किसी यात्री व आमजन के साथ वारदात होती है।
हालांकि यह वारदात कई मर्तबा पुलिस तक पहुंचती है और कई बार नहीं। लेकिन कानून व्यवस्था ढीली होने से नुकसान तो आमजन को हो रहा है। स्थिति यह है कि रोजाना कभी मोबाइल पार होता है तो कभी यात्रियों का बैग। यहां तक की बस में चढ़ते वक्त यह उचक्के जेब से कब नकदी, पर्स पार कर लेते हैं। जिसका पता तक नहीं लगता।ताजा और बड़ा मामला गत 2 दिसंबर शाम करीब 5:30 बजे का है। उक्त मामले में सीबीईओं ऑफिस में यूडीसी के पद पर कार्यरत योगेंद्र कुमार साहू निवासी सावर के साथ बड़ी वारदात हुई। योगेंद्र का देवली की एक कॉलोनी में मकान निर्माण का काम चल रहा है। वही 2 दिसंबर को वह पोस्ट ऑफिस से करीब 50 हजार रुपए नकद अपनी जेब में रखकर गांव लौट रहे थे। इस दौरान 5:38 पर वह बस के गेट के करीब पहुंचे। इस दौरान यात्रियों की भीड़ थी। पीछे से धारीदार शर्ट पहने और बैग लटकाए एक युवक उनका पीछा करते रहा। अनुमान है कि यही युवक पोस्ट ऑफिस से साहू का पीछा कर रहा था। जिसे पता था कि उनके पास बड़ा अमाउंट है। जिसने भीड़ का फायदा उठाकर पीड़ित की जेब में रखे 50 हजार रुपए पार कर लिए। बस में चढ़ने पर योगेंद्र कुमार साहू को इसका पता लगा। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इसे लेकर योगेंद्र कुमार साहू देवली थाने भी गए थे। इधर, मंगलवार रात जहाजपुर के खजुरी निवासी धर्मेंद्र पारीक का बस से बैग पर हो गया। धर्मेंद्र पारीक ने बताया कि वह गांव से जयपुर जा रहे थे। इसके लिए प्राइवेट बस से देवली के लिए रवाना हुए। बैग उनके बगल में सीट के पास रखा था। इस बीच मौका पाकर कोई उनका बैग उड़ा ले गया। उस बैग में कपड़े, मोबाइल चार्जर एवं जयपुर स्थित रूम की चाबी थी। धर्मेंद्र पारीक जयपुर में आयुर्वेदिक कंपनी के एमआर है। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि मोबाइल चोरी की यहां रोजाना दो से तीन वारदात होना आम है। हैरानी की बात यह है कि बस स्टैंड परिसर में इस तरह के वारदातें रोजाना हो रही है। लोगों ने बताया कि सुलभ कंपलेक्स शौचालय पर भी अनावश्यक युवकों का जमावड़ा रहता है। यहां सुलभ शौचालय के ऊपर चल रहे बसेरे में से भी कुछ लोगों के मोबाइल चोरी हो चुके हैं। लिहाजा देवली पुलिस को मुखबिर बढ़ाकर इन बदमाशों की धरपकड़ करना होगा, ताकि आमजन को इनसे राहत मिल सके।