Norat Mal Nama
04-Dec-2024
किसानों को मिली राहत, खाद का वितरण शुरू
देवली,शहर के सब्जी मंडी क्षेत्र स्थित क्रय विक्रय सहकारी समिति में आखिरकार बुधवार से किसानों एवं ग्रामीणों को खाद का वितरण शुरू कर दिया गया है।
इस दौरान ग्रामीणों ने बारी-बारी से खाद प्राप्त की। उल्लेखनीय है कि पिछले दो दिनों से क्रय विक्रय सहकारी समिति कार्यालय में खाद्य का वितरण नहीं किया जा रहा था। ग्रामीण, किसान परेशान हो रहे थे। इसे लेकर मीडिया में मामला उजागर हुआ और विभाग ने संज्ञान लेकर बुधवार से खाद का वितरण शुरू कर दिया है। बुधवार अपरान्ह 3 बजे तक 500 कट्टे वितरित किए जा चुके थे। वितरण में शामिल कर्मचारी दिनेश सामरिया ने बताया कि सुबह 9:30 बजे से वितरण शुरू किया जा चुका था, जो शाम 5 बजे तक जारी रहेगा। वहीं खाद की उपलब्धता तक प्रतिदिन वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आधार कार्ड नंबर के आधार पर प्रत्येक किसान को पांच कट्टे खाद के दिए जा रहे हैं।