Norat Mal Nama
03-Feb-2024
देवली,यातायात नियमों की पालना के लिए विद्यार्थियों को जागरूक किया ।
आज दिनांक 3/2/24 शनिवार को जिले में चलाए जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को लेकर जन जागरूक अभियान के तहत परिवहन निरीक्षक गंगाराम रैगर व टोंक ट्रैफिक इंचार्ज भेरूलाल चौधरी ने इम्मानुएल मिशन स्कूल देवली वह मां भारती विद्या मंदिर दोलता मोड स्कूल में सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी ।परिवहन निरीक्षक गंगाराम रेगर ने विद्यार्थियों से हेलमेट, सीट बेल्ट, स्पीड कंट्रोल और यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।
जिला यातायात प्रभारी भेरूलाल चौधरी ने सड़क पर कार चलाते समय सीट बेल्ट, गति सीमा, मोबाइल का प्रयोग नहीं करना और गलत दिशा में ड्राइविंग न करने की जानकारी दी।
यातायात सलाहकार योगेश श्रीमाल ने बताया कि अगर सड़क पर दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाने पर राज्य सरकार द्वारा ₹5000 का पुरस्कार दिया जाता है। कोई भी व्यक्ति सड़क पर घायल मिलता है तो उसे तुरंत अस्पताल ले जान में मदद करें।
कार्यक्रम में महावीर माहुर, k.m.इब्राहिम ,देवली ट्रैफिक इंचार्ज इमरान खान, ओम प्रकाश टेपन, कैलाश चौधरी, अनीस मोहम्मद उपस्थित रहे।