Norat Mal Nama
04-May-2024
देवली, जन्मदिन पर अनूठी पहल समाजसेवी एवं भामाशाह अजय मेवाड़ा ने अपने जन्म दिवस 7 मई मंगलवार के शुभ अवसर पर कक्षा नर्सरी से दसवीं तक निशुल्क एडमिशन
मयूर इंटरनेशनल स्कूल के संचालक,समाजसेवी एवं भामाशाह अजय मेवाड़ा ने अपने जन्म दिवस 7 मई मंगलवार के शुभ अवसर पर यह घोषणा की है, कि 7 मई 2024 को कक्षा नर्सरी से दसवीं तक जो भी अभिभावक अपने बच्चों के पूर्ण दस्तावेज (जन्म प्रमाण पत्र टीसी आधार कार्ड फोटो सहित) मयूर इंटरनेशनल स्कूल में प्रवेश दिलाता है तो उस विद्यार्थी का 1 वर्ष के लिए प्रवेश निशुल्क माना जाएगा। यह उपलब्धि मात्र 7 मई 2024 को ही मान्य रहेगी।