Norat Mal Nama
04-Jun-2024
देवली,कांग्रेस प्रत्याशी की जीत पर आतिशबाजी कर खुशी जताई मिठाई खिलाकर एक दूसरे का मुंह मीठा किया
देवली लोकसभा चुनाव के मंगलवार को आए नतीजे में स्थानीय लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरिश्चंद्र मीना की जीत पर पार्टी नेताओं ने आतिशबाजी कर खुशी मनाई।
कांग्रेस के नगर अध्यक्ष विनोद पुजारी व पालिका उपाध्यक्ष सौरभ जिंदल ने ने बताया कि मीना की जीत की खुशी पर कांग्रेस कार्यकर्ता बाजार में एकत्र हुए। जिन्होंने आतिशबाजी कर खुशी व्यक्त की तथा जीत की मिठाइयां बांटी। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि हरिश्चंद्र मीणा की जीत से स्थानीय लोकसभा क्षेत्र में शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, पेयजल समेत क्षेत्र में विकास होंगे। इस दौरान कांग्रेस नेता चांदमल जैन, सौरभ जिंदल, कुंदनमल, विनोद पुजारी, रमेश गोयल, विनोद धर्मानी, पंकज, योगेश शर्मा, मयंक गोयल समेत मौजूद थे। जिन्होंने नारेबाजी कर खुशी भी व्यक्त की। गौरतलब है कि टोंक सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के हरीश मीणा 64 हजार 928 वोटो से जीते है। जबकि दो बार से सांसद रहे बीजेपी के सुखबीर सिंह जोनापुरिया को हार झेलनी पड़ी।