Norat Mal Nama
04-Jul-2024
देवली,राहुल गांधी के बयान से हिंदू समाज आहत, पुतला फूंकासर्व हिंदू समाज ने जताई नाराजगी
टोंक जिले के देवली में लोकसभा में प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी की ओर से हिंदुओं को हिंसक कहे जाने के बयान की निंदा करते हुए सर्व हिंदू समाज देवली ने राहुल गांधी का पुतला फूंका तथा बयान की निंदा की।
इस दौरान सर्व हिंदू समाज ने राष्ट्रपति के नाम देवली उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौपा है। ज्ञापन में बताया कि प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी ने हिंदू समाज को हिंसक कहा है। वही हिंदू समाज के व्यक्ति को अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव करने वाला तथा डराने, धमकाने का भी आरोप लगाया है। इस बयान से हिंदूधर्म के खिलाफ लोगों को भड़काने का प्रयास किया है। राहुल गांधी के उक्त बयान की सर्व हिंदू समाज ने निंदा की है तथा राष्ट्रपति से राहुल गांधी को पाबंद करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की ओर से जो बयान दिया गया है। उस पर गांधी माफ़ीनाफ़ा लिखे औऱ लोकसभा अध्यक्ष को दे। वहीं हिंदू समाज से इस टिप्पणी पर माफी मांगे। इसके अलावा राहुल गांधी की सदस्यता भंग करने की मांग की है। इस दौरान तहसील कार्यालय के बाहर लोगों ने राहुल गांधी का प्रतीकात्मक पुतला फूंक तथा गांधी के बयान की निंदा की।