Norat Mal Nama
04-Aug-2023
देवली, परशुराम सर्किल के पास आगामी 27 अगस्त को विप्र समाज की ओर से कोटा में आयोजित किए जाने वाले विप्र महाकुंभ को लेकर बैठक आयोजित की गई।
जिसमें मुख्य अतिथि विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भुवनेश्वर शर्मा (चच्चू भैया) ने कहा कि ब्राह्मण समाज को लेकर सरकारें, पार्टियां ध्यान नहीं दे रही हैं। अब ब्राह्मण समाज अपने अधिकार पाने के लिए चुप बैठने वाला नहीं है। मंदिरों पर पूजा करने वाले ब्राह्मणों का हक छीना जा रहा है, उनके पालन पोषण की जमीन हड़पी हुई है। इनके अलावा अन्य कई समस्याएं हैं, जिन्हें अब अधिकार से मांगा जाएगा और सरकारों और पार्टियों के सामने इन सभी बातों को प्रमुखता से उठाया जाएगा। शर्मा ने कहा इसी को लेकर कोटा में हाड़ौती ही नहीं बल्कि प्रदेश के ब्राह्मणों का महाकुंभ आयोजित किया जा रहा है। इस महाकुंभ में शक्ति दिखाने का समय है। इस दौरान विप्र फाउंडेशन के जोन1 ई के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण मुरारी चतुर्वेदी ने कहा कि ईडब्ल्यूएस आरक्षण 14 प्रतिशत करने, जिला स्तर पर छात्रावास के लिए भूमि आवंटन करने, मठ मन्दिरों को सरकारी हस्तक्षेप से मुक्त करने, पुजारियों की भूमियों में विलोपित नाम वापस जोड़ने, जैसी हमारी कई मांगे है जिनको लेकर आगामी 27 अगस्त को कोटा के दशहरा मैदान में विशाल विप्र महाकुंम्भ का आयोजन किया जा रहा है। बैठक में मौजूद सभी ब्राह्मण समाज के लोगों को विप्र महाकुंम्भ में शामिल होने के लिए पीले चावल व निमंत्रण पत्र भी दिये।
इस बैठक में मुख्य संरक्षक नवल किशोर शर्मा,प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक शर्मा, बूंदी जिलाध्यक्ष रामचरण श्रृंगी, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश संगठन मंत्री ऋषभ शर्मा,विप्र वाहिनी कोटा के अध्यक्ष ऋषभ दुबे ने भी मौजूद लोगों को संबोधित किया । इस दौरान अभिषेक दाधीच, दीपक पाराशर, महेश दाधीच,चेतन वैष्णव,राकेश गौतम, अनिल शर्मा,कमल किशोर चतुर्वेदी, राजेश दाधीच,दिनेश कुमार खांडल, संजीव कुमार शर्मा,राजेन्द्र कुमार शर्मा, कृष्ण गोपाल शर्मा,सत्यनारायण पाराशर, विनोद कुमार पाराशर,गोविन्द नारायण शर्मा,कैलाश पंचोली, भागचंद त्रिपाठी,शिव भगवान पाठक,विप्र फाउंडेशन के शहर अध्यक्ष मनीष पाराशर व अशोक दुबे समेत ब्राह्मण समाज के कई लोग मौजूद रहे।