Norat Mal Nama
04-Aug-2023
देवली को अन्य जिले मे शामिल नही कर के यथा स्थिति मे रखने के लिये पालिका अध्यक्ष नेमीचंद जैन ने क्षेत्रीय विधायक
हरीश चन्द्र जी मीणा का आभार जताया
पालिका अध्यक्ष नेमीचंद जैन ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बजट सत्र मे राज्य मे 19 नये जिलो की घोषणा के बाद देवली के भविष्य को लेकर कई अटकले लगाई जाने लगी थी ,ऐसे मे नगरपालिका अध्यक्ष नेमीचन्द जैन की अगुवाई मे उपाध्यक्ष व सभी पार्षदो के साथ शहर के गणमान्य प्रतिनिधी जिला कलेक्टर से मिलकर देवली को अन्य जिले मे शामिल नही करने के लिये ज्ञापन दिया व देवली को ही जिला बनाने की मांग रखी वही विधायक महोदय को भी शहरवासीयो की मंशा से अवगत करवाया । इस विषय मे देवली उनियारा विधायक हरीश चन्द्र जी मीना का प्रयास रंग लाया और देवली को टोंक जिले का हिस्सा ही बनाये रखा। इसके लिये देवली वासीयो को बधाई व विधायक महोदय का हार्दिक आभार ।