Norat Mal Nama
04-Sep-2024
देवली, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवली में NSUI के नेतृत्व में छात्र छात्राओं ने कॉलेज प्राचार्य को कॉलेज आयुक्तालय जयपुर के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में स्थाई शिक्षक की नियुक्ति को लेकर छात्र छात्राओं की ओर से मांग की जा रही है जिसमें डेपुटेशन पर गए राजनैतिक विज्ञान व भौतिक विज्ञान के सहायक प्रोफेसर को महाविद्यालय में कार्यरत किया जाएं। ज्ञापन देने के दौरान छात्र प्रतिनिधि विशाल मीणा, छात्रसंघ महासचिव इमरान पठान, विजय साहू, आदिल अहमद, कौशल ठागरिया, कुलदीप वर्मा, रोहित मीणा, चिंटू वर्मा, जमलेस, नितेश यादव, विशाल गुर्जर, नरेंद्र, देवेंद्र, राजू लाल बैरवा, विवेक वैष्णव, सोनू वर्मा, कार्यकर्ता व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।