Norat Mal Nama
05-Jan-2025
देवली, श्री सांवरिया सेठ गौशाला समिति देवली को चारा व दवाइयां के लिए पालिका अध्यक्ष नेमीचंद जेन द्वारा 27 हजार रुपए का सहयोग किया
श्रीमती वंदना बाई धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री भंवरलाल जी जैन धनोप्या (हिंडोली वाले) के निधन होने पर पूर्व पालिका अध्यक्ष मंजू जैन के परिवार व पालिका अध्यक्ष नेमीचंद जैन के परिवार की तरफ से 27,000 हजार रुपए श्री सांवरिया सेठ गौशाला देवली को गौ माता के चारा एवं दवाइयां के लिए के सहयोग किया
श्री सांवरिया सेठ गौशाला देवली के अध्यक्ष मुकेश ग्वाला के कोषाध्यक्ष विकास ग्वाला ने जानकारी दी की पूर्व पालिका अध्यक्ष मंजू जैन व वर्तमान पालिका अध्यक्ष नेमीचंद जैन के सासू मां के निधन पर गौशाला समिति के सदस्य को घर पर बुलाकर उन्होंने 27 हजार की नकद राशि श्री सांवरिया सेठ गौशाला समिति देवली के सदस्यों को चारा व दवाइयां के लिए सोपी इस अवसर पर गौशाला समिति के सदस्य राजू ग्वाला ,मनीष ग्वाला, ताराचंद ग्वाला हर्षित ग्वाला, विकास ग्वाल, सिरज साहू, पालिका पार्षद पंकज जैन मौजूद रहे