Norat Mal Nama
05-Feb-2025
देवली,मकान के बाहर सोते हुए लोगों के आभूषण झपटकर ले जाने का आरोपी गिरफ्तार उक्त गैंग के सदस्यों ने की है कई वारदातें
आरोपी की है, अन्य थाना पुलिस को भी तलाश
देवली ,थाना क्षेत्र के देवली शहर समेत ग्रामीण इलाकों में रात्रि के वक्त सो रहे लोगों के पहने हुए सोने के आभूषण झपट्टा मारकर ले जाने के एक आरोपी को स्थानीय थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उक्त आरोपी ने देवली इलाके में तीन वारदाते की है।
देवली थाना प्रभारी दौलतराम गुर्जर के अनुसार उक्त मामले में पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम बेनीवाल एवं पुलिस उपअधीक्षक रामसिंह समेत अधिकारियों के मार्गदर्शन पर टीम गठित की। टीम में थाना प्रभारी दौलतराम, सहायक उप निरीक्षक दिलीप सिंह, हेडकांस्टेबल अब्दुल वहाब, पुलिसकर्मी स्माइल, हुकुमनाथ ने प्रयास किया और तीन प्रकरणों में वांछित चल रहा कालबेलिया गैंग का आरोपी गिरफ्तार किया गया। यह आरोपी रामस्वरूप पुत्र मिट्ठूलाल कालबेलिया निवासी रूपाहेली थाना लांबाहरिसिंह तहसील मालपुरा है। जिसे पुलिस ने बुधवार को बीसलपुर के जंगलों में दबिश देकर डिटेन किया और गिरफ्तार किया है। यह आरोपी दिन के वक्त रेकी करते हैं। वही रात में घरों के बाहर सोने वाले लोगों के कानों के सोने के झूमर, मुरकिया, टॉप्स तोड़कर ले जाते हैं।
वही अकेली महिला को देखकर नाक की बाली, कान के टॉप्स भी तोड़कर फरार हो जाते थे।
जख्मी हुए हैं पीड़ित
थाना प्रभारी ने बताया कि कालबेलिया गैंग के सदस्य बाइक पर झपट्टा मारकर आभूषण छीनकर ले गए। इस प्रयास में पीड़ित जख्मी हुए हैं। आरोपी ने गत वर्ष 29 मार्च को चांदली की झोपड़िया में रात्रि के समय मकान के बाहर सो रहे 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला के कानों में पहने सोने के टॉप्स झपट्टा मारकर छीन लिए। जिससे महिला का कान कट गया था। इसके बाद 23 जुलाई 2024 को रात्रि में प्रताप नगर देवली में मकान के बरामदे में सो रहे बुजुर्ग व्यक्ति के कानों के झेला मुरकिया तोड़कर फरार हो गए।
इसके बाद 10 अगस्त को चांदली की झोपड़िया में रात 12:30 से एक बजे के बीच तीन चार व्यक्तियों ने घर में घुसकर 60 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति के कानों के झेला झूमर झपटकर फरार हो गए थे। इस दौरान घटनास्थल से 15 से 20 किलोमीटर दूरी पर आरोपी बाइक छोड़कर भाग गए थे। पुलिस ने आरोपी रामस्वरूप पुत्र मिट्ठू लाल कालबेलिया निवासी रूपाहेली थाना लांबाहरिसिंह तहसील मालपुरा को गिरफ्तार किया है। जिसके विरुद्ध डिग्गी लांबाहरिसिंह, फागी एवं देवली में कई प्रकरण दर्ज है।