Norat Mal Nama
05-Feb-2025
देवली एसडीओ ने पकड़ी बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली
देवली ,देवली उपखंड अधिकारी मनोज कुमार मीणा ने बुधवार दोपहर बजरी परिवहन करती एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा है।
जिसे बाद में दूनी थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। जानकारी के अनुसार उपखंड अधिकारी मनोज कुमार फार्मर रजिस्ट्री शिविर को लेकर संथली जा रहे थे। इस दौरान संथली चौराहे पर उन्हें बजरी परिवहन करते ट्रैक्टर ट्राली दिखी। यहां तीन ट्रैक्टर ट्रालिया बजरी परिवहन रही थी। जिसमें दो ट्रैक्टर ट्राली बजरी खाली कर तेज रफ्तार से निकल गई। जबकि एक ट्रैक्टर ट्राली को चालक सहित उपखंड अधिकारी ने रुकवा लिया। जिसे पकड़कर दूनी थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया। तेज रफ्तार से गुजर रही ट्रैक्टर ट्रॉली से बचने के लिए उपखंड अधिकारी की कार के चालक को भी सावधानी बरतनी पड़ी। कार्रवाई के दौरान उपखंड अधिकारी कार्यालय के गजेंद्र सिंह चौधरी भी साथ थे।