Norat Mal Nama
05-Mar-2025
तेज गति के ट्रैक्टर ने पुलिसकर्मी की ले ली जान
तेज गति के ट्रैक्टर ने पुलिसकर्मी की ले ली जान
मंगलवार रात हुआ हादसा, मामला दर्ज
देवली, थाना क्षेत्र के राजमहल मार्ग पर मंगलवार रात तेज गति वाले ट्रैक्टर ने एक पुलिसकर्मी की जान ले ली। यह हादसा उस वक्त हुआ। जब पुलिसकर्मी हिंडोली से ड्यूटी कर वापस अपने गांव लौट रहा था।
इसे लेकर मृतक पुलिसकर्मी के बड़े भाई ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ लापरवाही और तेज गति से वाहन चलाकर टक्कर मारने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। यह रिपोर्ट राजमहल निवासी सत्यनारायण पुत्र भीवाराम रेगर ने दर्ज कराई है। रिपोर्ट में बताया कि उसका छोटा भाई लड्डूलाल रेगर पुत्र भीवाराम निवासी राजमहल 4 मार्च को बाइक से हिंडोली से ड्यूटी से लौट रहा था। इस बीच रात करीब 9 से 10 बजे के बीच रूपारेल नहर के पास पहुंचा तो सामने से आए एक तेज गति वाले ट्रैक्टर ने लापरवाहीपूर्वक रॉन्ग साइड में आकर लड्डूलाल की बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में लड्डूलाल गिर गया। जिसके शरीर में गंभीर चोटें आई है।
जिसे देवली चिकित्सालय लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को रेफर कर दिया। इस दौरान परिजन लड्डू लाल को अस्पताल से बाहर लेकर निकले। इस बीच उसकी वापस तबीयत बिगड़ गई और वापस देवली अस्पताल में लेकर गए तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बताया गया कि लड्डूलाल हिंडोली थाने में चालक पुलिसकर्मी है। जानकारी के अनुसार लड्डूलाल का अंतिम संस्कार पुलिस सम्मान के साथ किया गया है।