Norat Mal Nama
05-Jul-2024
*पनवाड़ सागर में लगातार बारिश से 7 फीट पानी आवक*
देवली उपखंड के पनवाड़ सागर में तालाब में लगभग 7 फीट पानी की आवक हुई है और प्राप्त जानकारी के जमादार रामदेव माली ने बताया पनवाड़ सागर में लगभग रात्रि से लेकर अब तक 140 एमएम बरसात दर्ज की गई है और पनवाड़ सागर में अब तक लगभग सात पानी सात फीट पानी की आवक हुई है और प्राप्त जानकारी के अनुसार देवली से बूंदी का गोठड़ा वाया राजकोट सीतापुरा जाने वाले मार्ग पर छोटे साधनों का आवागमन बंद है और इसी प्रकार दांता ढाणी से देवली जाने वाले मार्ग पर आवागमन बंद है और इसी के साथ ही सावंतगढ़ से देवली जाने वाले मार्ग पर आवागमन बंद है और प्राप्त जानकारी के अनुसार चांदली से निवारिया और चांदली से आवा जाने वाले मार्ग पर छोटे साधनों का आवागमन बंद है इस रात्रि कालीन से जो बरसात का दौर जारी है उसे किसानों में कुशी का दौर जारी है और कहीं किसान लोग दो-तीन दिन से देवी देवताओं के लगातार पोशाक व भोग लगाकर देवताओं को प्रसन्न कर रहे थे जिसका किसानों को अब फल मिल गया है और किसानों ने एक और बात बताई है कि बीसलपुर का बांध और सभी छोटे-मोटे बांध भर जाए तो पूरे साल भर की भरपूर कमाई की आश हो जाएगी