Norat Mal Nama
05-Aug-2023
देवली में सखी सहेली ग्रुप की महिलाओं मिलकर ने जन्मदिवस पर तय किया है कि वह सब अपना जन्मदिन गौशाला में गौ माता की सेवा करके मनाएँगी।
इस सेवा कार्य से जुड़ी कमलेश मूंदडा ने बताया कि इस सेवाकार्य की शुरुआत 4 अगस्त मोनिका सुराणा ने अपने जन्मदिवस पर की । मोनिका सुराणा ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में सुबह गौशाला में जाकर गौ माता को चारा गुड़ खिलाया और अपनी स्वेच्छा से गौ माता की सेवा के लिए दान दिया और आने वाली बीमारियों से बचाव के लिए हल्दी की व्यवस्था भी की, ओर शाम को सिरोही श्याम दरबार मे भजन कीर्तन के साथ अपना जन्मदिन मनाया। आगे भी सभी बहनों ने मिलकर इसी तरह अपना जन्मदिन मनाना तय किया है है जिससे सभी को गौ माता का आशीर्वाद मिल सके और गौशाला की जरूरत भी कुछ हद तक पूरी हो सके।
इस कार्यक्रम में जिया सुवालका, नीतू मंगल ,श्वेता अग्रवाल ,अलका अग्रवाल, स्मिता शर्मा , प्राची बड़जात्या, शिल्पा सोनी ,मीना सिंघल,मीनु जिंदल,निधि गर्ग ,चेतना खत्री,दक्ष सुराणा उपस्थित रहे