Norat Mal Nama
05-Aug-2024
देवली में कांवड़ यात्रा का शहर में कई स्थानों पर पुष्प वर्षा एव अल्पाहार करवा कर स्वागत किया गया।
इससे पहले कांवड़ यात्रा में शामिल कावड़िए बस से बोरड़ा गणेश मंदिर स्थित बनास नदी पर पहुंचे। यहां विधि विधान एवं पूजा अर्चना के साथ कांवड़ में जल भरकर गणेशजी से रवाना हुए, जो बगीची के बालाजी स्थित मंदिर में एकत्रित हुए। बगीची के बालाजी से पारंपरिक झांझ, मंजीरे, खड़ताल, ढोल, डमरु के संगीतमय माहौल के साथ कावड़ यात्रा रवाना हुई। यह यात्रा छतरी चौराहा से पुलिस स्टेशन, बस स्टैंड होते हुए पेट्रोल पंप से कॉलेज के सामने से पटेल नगर में प्रवेश कर सीआईएसएफ के सामने से ममता सर्कल बंगाली कॉलोनी पहुंची।
जहां कांवड़ियों द्वारा लाए गए बनास नदी के जल से भोले बाबा का अभिषेक किया गया। इस दौरान शहर में कई स्थानों पर कांवडिय़ों पर पुष्प वर्षा की गई। इस दौरान अशोक मंडल, राजू सरकार, निखिल मंडल, महावीर सिंह राठौर, सत्यनारायण साहू, निखिल विश्वास, विकास सिंह, गोपी सरकार, चमन सरकार, जितेंद्र चौधरी, अशोक दुबे, तेजेंद्र पारीक समेत कई लोग मौजूद रहे। कावड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालु नाचते गाते चल रहे थे। वही बम बम भोले व हर हर महादेव के जयकारे गूंज उठे।