Norat Mal Nama
05-Sep-2023
दूनी,पीएम श्री योजना अंतर्गत किया दूनी विद्यालय का भौतिक सत्यापन , एसीबीइओ द्वितीय प्रधान लाल मीणा ने किया भौतिक सत्यापन. देवली उपखंड के दूनी तहसील मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वितीय प्रधान लाल मीणा ने पीएमश्री योजना अंतर्गत विद्यालय का भौतिक सत्यापन किया l मीणा ने पीएमश्री योजना के सत्र 2022-23 के द्वितीय फेज के भौतिक सत्यापन में सरकार द्वारा निर्धारित मापदंड अनुसार विद्यालय में चल रही शैक्षिक एवं सहशैक्षणिक गतिविधियों का अवलोकन किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए l प्रधानाचार्य भंवर लाल कुम्हार ने बताया कि पीएम श्री योजना अंतर्गत प्रत्येक ब्लॉक से एक उच्च प्राथमिक तथा एक उच्च माध्यमिक विद्यालय का चयन किया जाएगा l योजना में चयनित विद्यालयों को इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट हेतु दो करोड रुपए की राशि प्रदान की जाएगी l यहां उल्लेखनीय है कि देवली ब्लॉक में प्रथम फैज में उच्च प्राथमिक वर्ग में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सारदरा तथा उच्च माध्यमिक वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवली का चयन किया गया था, जिसकी वित्तीय स्वीकृति जारी हो गई है l उप प्रधानाचार्य राम लक्ष्मण गुप्ता ने बताया कि सत्र 2022-23 के द्वितीय चरण के लिए स्थानीय विद्यालय का आवेदन किया गया है इसी के तहत आज भौतिक सत्यापन किया गया है l निरीक्षण के समय विद्यालय के महावीर प्रसाद बडगूजर, सुरेंद्र सिंह नरूका, गिरधारी लाल शर्मा, महेंद्र चौधरी,शांतिलाल शर्मा सहित विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा l