Norat Mal Nama
05-Sep-2023
11th एवं 12th के कृषि छात्र-छात्राओं ने कृषि महाविद्यालय सिरोही का किया भ्रमण ।
आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय कृषि महाविद्यालय सिरोही में शर्मा कोचिंग क्लासेस संस्थान, देवली के 11वीं व 12वीं के कृषि छात्र _ छात्राओं ने महाविद्यालय का भ्रमण किया। शर्मा कोचिंग क्लासेस से आए सभी छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय के सभी कृषि विभाग एवं प्रयोगशालाओं का भ्रमण किया। मृदा विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ आर सी सांवल द्वारा उनकी मृदा विज्ञान प्रयोगशाला के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया गया और प्रयोगशाला में किए जाने वाले परीक्षण जैसे मृदा नमूना लेना, मृदा जल नमूना, मृदा में उपस्थित पोषक तत्वों की जांच एवं मृदा PH जांच आदि के विषय में विस्तार पूर्वक समझाया गया।
इसी क्रम में शैक्षणिक भ्रमण के दौरान सभी छात्र-छात्राओं ने सभी विभाग की प्रयोगशालाओं जैसे उद्यान विज्ञान विभाग में फल, फूल, सब्जी आदि, कीट विज्ञान विभाग में फसलो में लगने वाले कीटों के बारे में, शस्य विज्ञान विभाग में फसलों एवं फसलों के उत्पादन विधि, फसल बीजों, उर्वरक एवं कृषि यंत्रों आदि, अनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन विभाग फसल प्रजातियो एवं रोग विज्ञान विभाग में फसलों में लगने वाले रोगों व बीमारियों आदि के विषय में प्रत्यक्ष एवं संज्ञानात्मक रूप से जानकारियां प्राप्त की। इस शैक्षिक भ्रमण में आए शर्मा क्लासेस के सभी छात्र-छात्राओं को जानकारी देने हेतु कृषि महाविद्यालय के सभी कृषि प्राध्यापकगण डॉ अंकित चौकडीवाल, डॉ बी एस मीणा, डॉ आर सी सांवल, डॉ आर के बैरवा, डॉ दयाशंकर मीणा, डॉ सत्यनारायण रेगर, श्री राजू लाल धाकड़, श्री शिव शंकर चौहान, श्री शिवजी राम धाकड़, श्री सरदार चौधरी, श्री राजेंद्र सिंह मीणा, श्री अविनाश जांगिड़, श्री रामबाबू पाल एवं शर्मा क्लासेस से छात्र-छात्राओं को लेकर आए किशन कुमार शर्मा भी इस भ्रमण में उपस्थित रहे।