Norat Mal Nama
05-Sep-2024
देवली,विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल के संयुक्त तत्वाधान में गणेश महोत्सव संचालन के लिए गणेश महोत्सव संचालन समिति का गठन पंकज जैन को बनाया अध्यक्ष
विश्व हिन्दू परिषद् के प्रखंड अध्यक्ष आशीष पंचोली ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गणेश महोत्सव उत्सव को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए
पेंशनर भवन में बैठक आयोजित की गई बैठक में सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि गणेश महोत्सव संचालन समिति में संरक्षक मंडल रामेश्वर प्रसाद जी मित्तल,दिनेश जी गौतम,अशोक कुमार दुबे,सियाराम गौतम,संजय सिंघल,सीताराम पंचोली जितेंद्र चौधरी को बनाया गया एवं अध्यक्ष पद पर पंकज जैन, महामंत्री पद पर राकेश ओसवाल,कोषाध्यक्ष पद पर राजेंद्र कुमार जी शर्मा को मनोनीत किया गया
तत्पश्चात अध्यक्ष जी को निर्देशित किया गया कि अपनी कार्यकारिणी की घोषणा करें पंकज जैन ने कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद पर राजिव भारद्वाज, प्रमोद मंगल मुख्य संयोजक सुरेंद्र डीडवानिया सह मंत्री दिनेश जैन संगठन मंत्री अशोक मंडल सह कोषाध्यक्ष प्रहलाद सेन सुरक्षा प्रमुख तेजेंद्र पारीक सह सुरक्षा प्रमुख गोविंद बारेठ मंच व्यवस्था प्रमुख लोकेश लक्षकार पूजन सामग्री एवं पुजारी प्रमुख पण्डित कमलेश शर्मा कार्यक्रम प्रभारी अजय मेवाड़ा सह प्रभारी यज्ञेश दाधिच, मीडिया प्रभारी अमित गौतम एवं संजय शेट्टी को बनाया गया शोभा यात्रा प्रमुख शिवराज साहू एवं विनोद टांक को बनाया गया समाज संपर्क प्रमुख गोपाल धाकड़ सह संपर्क प्रमुख सीताराम गर्ग को बनाया गया विशेष आमंत्रित सदस्यों में 1.महेंद्र बेरवा 2.मुकेश खटीक 3.अंकित बढ़ज्यात्या 4.अनुज खटीक 5.सुनील बेरवा 6.कमल चंदेल 7.परमेश्वर सोयल 8.उत्तम भारद्वाज 9.रामेश्वर सोनी 10.हनुमान बलसौरा 11.बाबू बैरवा,