Norat Mal Nama
06-Nov-2024
देवली उपखंड के पनवाड सागर की सिचाई के लिये नहरो को छोडी गई किसानो में खुशी की लहर आधा दर्शन गांव के किसानों को मिलेगी सिंचाई की सुविधा
टोंक जिले के देवली उपखंड पनवाड सागर की सिचाई के लिये आज नहरो को छोडी गई किसानो में खुशी की लहर देखी गई
पुजा अर्चना कर विधिविधान के साथ पनवाड सागर की सिंचाई नहरे छोडी गई। किसानो ने एक दुसरे को मिठाई खिलाकर खुशीया मनाई।
पनवाड सागर की सिंचाई नहरो से पनवाड बासलक्षमण, गोपीपुरा, सिंरोही, सेन्दीयावास से कही गाँव के हजारो किसानो को सिचांई नहर का पानी मिल सकेगा।
कार्यकम के दोरान अध्यक्ष लादू लाल मीणा एंवम एडवोकेट रणजीत सिंह बैरवा ने सभी किसानो एंवम ग्राम वासियो से प्रेम पूर्वक सिंचाई करने का आग्रह करते हुए शुभकामनाये दी।
ग्रामवासियो एंव किसानो मे खुशी की लहर दौड गई और सभी ग्रामवासी एंव किसान कृषि उपकरण लेकर अपने अपने खेतो की और फसल सिंचाई के लिए चल पडे।