Norat Mal Nama
06-Dec-2024
देवली के नेहरू मार्केट में चोरी, घी के पीपे चुराए
सर्दी बढ़ते ही चोरियों में इजाफा
देवली, के नेहरू मार्केट स्थित एक गोदाम (दुकान) से चोरों ने वारदात को अंजाम देकर घी के पीपे चुरा लिए। इस वारदात का पता शुक्रवार सुबह गोदाम के ताले टूटे हुए दिखाई देने पर लगा।
यह वारदात नेहरू मार्केट स्थित ताराचंद गोपाल लाल फर्म पर हुई। दरअसल उक्त परिवार में किसी परिजन की मौत हो चुकी थी। परिवार के लोग उसमें व्यस्त थे। वही गुरुवार रात अज्ञात चोरों ने दुकान का मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और यहां रखे तीन पीपे सरस घी के चुरा लिए। चोरों ने दो कर्टन घी के पैकेट के भी चुराए हैं। इसके अलावा वहां रखी टेबल दराज को भी खंगाला। सुबह दुकान के मुख्य गेट के ताले टूटे हुए दिखाई देने पर लोगों को शंका हुई और जांच की तो यह चोरी की वारदात निकली। सूचना पर व्यापारी गोपाल मंगल उनके पुत्र अरविंद मंगल अतुल मौके पर पहुंचे और चोरी का आकलन किया। अरविंद मंगल ने देवली थाने में हेड कांस्टेबल शिवराज को मामले की रिपोर्ट दी है।व्यापारी अरविंद मंगल की रिपोर्ट पर हेड कांस्टेबल ने मौके पर जाकर वारदात की जानकारी ली और जरूरी साक्ष्य देखें। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।। उल्लेखनीय है कि ज्यों ज्यों सर्दी बढ़ती जा रही है, त्यों त्यों सर्द रातों में चोर हावी होते जा रहे हैं। हालांकि अभी तो तेज ठंड का दौर शुरू नहीं हुआ है। फिर भी वारदात बढ़ने लगी है। ऐसे में इन वारदातों पर अंकुश लगाना और चोरों को पकड़ना पुलिस के लिए चुनौती होगा।