Norat Mal Nama
06-Dec-2024
देवली,बांग्लादेश में मंदिरों व संतों सहित हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन 7/12/24. शनिवार समय दोपहर 12 बजे को
बांग्लादेश में हिन्दू समाज और मंदिरों में हिंसा और अत्याचारों के विरोध में शनिवार को सकल हिन्दू समाज द्वारा आक्रोश रैली निकाली जाएगी। रैली के लिए बंगाली कालोनी स्थित मां दुर्गा मंदिर में एकत्रित होकर वहां से उप खंड कार्यालय पहुंचेंगे। तत्पश्चात राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी मनोज मीणा को सौंपा जाएगा। ज्ञापन में बांग्लादेश में हिन्दू धार्मिक स्थलों की सुरक्षा एवं हिन्दुओं पर हो रहे हमलों को रोके जाने की मांग की जाएगी।
ज्ञापन में भारत सरकार की ओर से बांग्लादेश में हिन्दू अत्याचारों को प्राथमिकता से उठाते हुए बांग्लादेश सरकार से कूटनीतिक चर्चा करके हिन्दू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने, संयुक्त राष्ट्र संघ एवं मानवाधिकार आयोग से तत्काल हस्तक्षेप करके बांग्लादेश पर दबाव बनाए जाने के साथ ही भारत में आने वाले हिन्दू शरणार्थियों को सुरक्षा और पुर्नवास किए जाने, बांग्लादेश में धार्मिक स्वतन्त्रता की रक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानून का सख्ती से पालन कराए जाने, इस्कॉन मन्दिर के संत चिन्मय दास महाराज को शीघ्र रिहाई की मांग भी की जाएगी। इस दौरान प्रत्येक हिंदू के घर से एक व्यक्ति विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर देवली की आवाज को इतनी बुलंदी पर पहुंचाएं, ताकि भारत सरकार को कार्रवाई के लिए मजबूर होना पड़े।