Norat Mal Nama
06-Dec-2024
देवली,जयपुर बघेरा बस को देवली तक बढ़ाया
नासिरदा क्षेत्रवासियों को मिलेगी सहुलियत
विधानसभा उपचुनाव के दौरान नासिरदा क्षेत्रवासियों द्वारा रोडवेज बस शुरू करने की मांग की गई थी।
इसे लेकर जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर व स्थानीय विधायक राजेंद्र गुर्जर की अनुशंसा पर जयपुर से बघेरा चलने वाली बस को देवली तक बढ़ा दिया गया है। इस बस का रुट देवली तक करने से नासिरदा क्षेत्रवासियों को परिवहन की सुविधा मिलेगी। जानकारी अनुसार उक्त बस सुबह 5 बजे देवली बस स्टैंड से शुरू होकर नासिरदा होते हुए टोडा, मालपुरा होकर जयपुर पहुंचती है। इसी प्रकार वापसी में यह बस रात को 8 बजे नासिरदा पहुंचकर देवली के लिए रवाना होती है। इससे पूर्व यह बस रात्रि को बघेरा में नाइट स्टापेज करती थी। इस बस की सुविधा मिलते ही ग्रामीणों ने विधायक व मंत्रियों का आभार व्यक्त किया है।