Norat Mal Nama
06-Mar-2024
देवली,रानू इंकिया को सौपा देवली विकास अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार सौपा है।
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतिष्ठा पिलानिया ने एक आदेश जारी कर परिषद में कार्यरत विकास अधिकारी रानू इंकिया को देवली के विकास अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार सौपा है।
जबकि इससे पहले दिवाकर मीणा पंचायत समिति के विकास अधिकारी थे। जिनका स्थानांतरण बारां जिले के किशनगंज में कर दिया गया। तब से देवली विकास अधिकारी का पद रिक्त चल रहा था। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने आदेश जारी कर पंचायत राज अधिनियम 1994 की धारा 64 (5) के अंतर्गत पंचायत समिति देवली के विकास अधिकारी सह कार्यक्रम अधिकारी के पदीय दायित्व का निर्वहन एवं पंचायत समिति के निधि से संदाय के लिए आदेश में चेक पर हस्ताक्षर करने के लिए भी अधिकृत किया है।