Norat Mal Nama
06-Apr-2025
विकास समिति के कार्य की समीक्षा कर सुझाव दिए
देवली,रेगर समाज विकास समिति देवली की साधारण सभा का आयोजन रविवार को सरलाल नराणिया की अध्यक्षता में हुआ।
इसमें सर्वप्रथम कार्यकारिणी विस्तार का विस्तार किया गया।जिसमें संरक्षक अंबालाल मौर्य, डॉ. पीसी तुनगरिया व चार पद लोकतांत्रिक प्रक्रिया के द्वारा निर्वाचित हुए। इस दौरान अध्यक्ष मोहनलाल ठागरिया, उपाध्यक्ष महेश कुमार तुनगरिया, कोषाध्यक्ष रामस्वरूप गोखरीवाल, महामंत्री बिहारीलाल जग्रवाल, प्रवक्ता प्रकाश चन्द्र बदलोटिया, सचिव पप्पू लाल वर्मा, संगठन मंत्री नरेश ठागरिया, महिला प्रतिनिधि करुणा वर्मा, चंद्रकांता वर्मा, सदस्य चंद्रपाल ठागरिया, चौथमल करावलिया, मनीष मोरलिया, डॉ. दुर्गालाल नराणिया, प्रहलाद राम वर्मा, लेखराज बदलोटिया, राजकुमार मौर्य ने विकास समिति में पूर्व में किए गए कार्यो की समीक्षा की और कई सुझाव दिए। सुझाव के अनुसार समाज में काम करने की रणनीति तय की गई।