Norat Mal Nama
06-Jun-2024
*प्रमोद स्वर्णकार प्रदेश मंत्री व शब्बीर मसूद को बनाया प्रदेश उपाध्यक्ष*
राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ की प्रदेश कार्यकारिणी में टोंक का दबदबा।
सालासर बालाजी सीकर में आयोजित
राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के सत्र 2024-25 के प्रदेश स्तरीय चुनाव में एक बार फिर टोंक के शिक्षक नेताओं को महत्वपूर्ण पदों पर निर्वाचित किया गया है।
जिलाध्यक्ष हंसराज मीना व मंत्री अख्तर हुसैन ने बताया कि प्रदेशस्तरीय स्तरीय कार्यशाला में
प्रमोद स्वर्णकार को प्रदेश मंत्री,शब्बीर मसूद को प्रदेश उपाध्यक्ष
मुर्तुज़ा अल्वी को अल्पभाषा प्रतिनिधि
राम निवास गुर्जर उमावि प्रतिनिधि चुना गया है।
इस अवसर पर जिले के शिक्षकों में खुशी की लहर है। शिक्षकों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का मुँह मिठाकर कर फूलों की मालाओं से लाद दिया। प्रदेश मंत्री प्रमोद स्वर्णकार ने बताया कि प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में टोंक जिले के शिक्षकों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारीयां दी गयी है जिस से टोंक जिले के शिक्षकों की समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण किया जा सकेगा।