Norat Mal Nama
06-Sep-2024
देवली,बीसलपुर डैम आखिर 2 सालों के इंतजार के बाद 7 वीं बार छलक उठा। कैबिनेट मंत्री सुरेश रावत और पूर्व मंत्री डॉ. प्रभुलाल सैनी ने विधिवत पूजा अर्चना के डैम के गेट खोलकर पानी की निकासी की गई। इस दौरान बांध के 2 गेट खोलकर 12 हजार क्यूसेक पानी बनास नदी में छोड़ा गया। यह
अब से पहले कुल 6 बार बीसलपुर बांध पूरा भरा है लेकिन हर बार अगस्त के महीने में ऐसा हुआ। बीसलपुर बांध के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि सावन के बाद सितंबर में बांध पूरा भरा है और उसके गेट खोलने पड़े हैं। शुक्रवार सुबह डैम ने अपनी पूर्ण भराव क्षमता आरएल 315.50 मीटर का आंकड़ा छू लिया। इस दौरान डैम की अपस्ट्रीम (जल विस्तार) में अथाह जल राशि का समुद्र हिलोरे मार रहा था। यह नजारा देखकर वहां मौजूद सैंकड़ां लोग रोमांचित हो उठे। डैम के गेटों से पानी के तेज रफ्तार से निकलने का बड़ा ही अद्भुत नजारा देखने को मिला।