Norat Mal Nama
07-Dec-2024
देवली,चोरियों का दौर चला, बावड़ी बालाजी मंदिर में हुई वारदात नहीं थम रहा चोरियों का सिलसिला
देवली। शहर में चोरी की वारदातें अब बेलगाम हो गई है, जो थमने का नाम नहीं ले रही है। लगातार हो रही चोरियों से आमजन भी आशांकित है कि कहीं वे इसका शिकार नहीं बन जाए।
शुक्रवार रात अज्ञात चोर ने शहर के बीचों-बीच स्थित बावड़ी बालाजी मंदिर को निशाना बनाया। चोर ने यह वारदात करीब डेढ़ से पौने दो बजे के बीच की। चोर ने मंदिर पुजारी के प्रवेश द्वार से बालाजी प्रतिमा मंदिर में प्रवेश किया और करीब ढाई सौ ग्राम वजनी आधा दर्जन चांदी के छत्र चुरा लिए। इसी प्रकार करीब आधा किलो वजनी चांदी का मुकुट भी चुरा लिया। वारदात का पता सुबह मंदिर के ताले टूटे हुए दिखाई देने पर लगा। वहीं मंदिर में चांदी के छत्र व मुकुट नहीं थे। सूचना पर देवली थाना पुलिस मंदिर पहुंची और वारदात की जानकारी ली। उधर, मंदिर के पीछे करीब डेढ़ फीट लंबा एक सरिया मिला है। अनुमान है कि उक्त सरिया से चोर ने ताला तोड़कर वारदात की है। एक सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध सामने आया है, जो करीब 1:47 पर गुरुद्वारा रोड स्थित रामदेव कचोरी की दुकान के पास से होकर निकल रहा है। मामले में पुलिस को रिपोर्ट दी जा चुकी है। गौरतलब है कि देवली थाना मंदिर के समीप है। लेकिन चोरों में इसका भय नहीं था।
नहीं थम रहा चोरियों का दौर
उल्लेखनीय है कि शहर में लगातार रोजाना कोई ना कोई चोरी की वारदात हो रही है। गुरुवार रात चोरों ने नेहरू मार्केट स्थित गोदाम का ताला तोड़कर घी के पीपे और कर्टन चुराए थे। इसी रात चोरों ने नेहरू मार्केट स्थित शेडूमल रामेश्वर प्रसाद, फर्म शांति वीरेंद्र की किराणा की दुकान व कांति ट्रेडर्स की खाद की दुकान में भी चोरी का प्रयास किया था। यहां दुकान के ताले तोड़े गए थे। लेकिन वारदात नहीं हुई। जबकि इससे पूर्व 5 दिन पहले अज्ञात चोर शहर के अग्रसेन बाजार स्थित एक कपड़े की दुकान में रखे गल्ले को उठाकर ले गया और कई 50 हजार रुपए की नकदी पार कर ली थी। कुल मिलाकर शहर में चोरी की वारदातें बेलगाम है और पुलिस चोरों को पकड़ नहीं पा रही है।