Norat Mal Nama
07-Dec-2024
देवली,भारत विकास परिषद एवं एचडीएफसी बैंक देवली के तत्वाधान में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ।जिसका उद्घाटन पालिका अध्यक्ष नेमीचंद जैन, ईओ अधिकारी सुरेश कुमार मीणा ने किया। रक्तदान शिविर में 54 यूनिट ब्लड डोनेट हुआ
परिषद से जुड़े नीरज जैन ने बताया कि यह शिविर नगर पालिका परिसर में हुआ। जिसका उद्घाटन पालिका अध्यक्ष नेमीचंद जैन, ईओ अधिकारी सुरेश कुमार मीणा ने किया। इस दौरान शिविर में 54 लोगों ने ब्लड डोनेट किया। शिविर में भारत विकास परिषद अध्यक्ष दौलत कुमार जैन, एचडीएफसी बैंक प्रबंधक भावेश पाराशर, हरिशंकर शर्मा, राजेंद्र प्रसाद, अंकित जैन डाबर, रूपम जिंदल, पारस जैन, नवदीप गोयल, सुरेंद्र नामा, हुकुमचंद टेलर समेत मौजूद थे। यह शिविर हर वर्ष आयोजित होता है।