Norat Mal Nama
07-Jan-2025
स्वदेशी जागरण मंच का दो दिवसीय सम्मेलन संपन्न
स्वालंबी भारत एवं स्वदेशी विकास यात्रा के बारें में बताया
देवली , स्वदेशी जागरण मंच जयपुर प्रांत के कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय सम्मेलन आदर्श विद्या मंदिर मालवीय नगर अलवर में गत 5 व 6 जनवरी को हुआ।
स्वदेशी जागरण मंच जयपुर प्रांत के प्रांत संयोजक सुरेन्द्र नामा ने बताया कि प्रांत सम्मेलन में अखिल भारतीय संगठक कश्मीर लाल, प्रांत संघ चालक महेन्द्र सिंह मग्गो, केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भारत सरकार भूपेन्द्र यादव, अखिल भारतीय सह महिला कार्य प्रमुख अर्चना मीना, राजस्थान क्षेत्र संयोजक सतीश आचार्य, अनिल वर्मा क्षेत्र समन्वयक स्वावलंबी भारत अभियान ने विभिन्न सत्रों में उद्बोधन दिया। उक्त सम्मेलन में सुरेन्द्र नामा प्रांत संयोजक, लोकेंद्र सिंह नरूका प्रांत समन्वयक एवं प्रांत सहसंयोजक मनीषा शर्मा प्रांत महिला कार्य प्रमुख सहित जयपुर प्रांत के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।विभिन्न सत्रों मे कार्यकर्ताओं को दत्तोपंत ठेंगड़ी और स्वदेशी की विकास यात्रा, स्वावलंबी भारत अभियान, कार्यकर्ता विकास, प्रवास, आगामी कार्यक्रम विषयों पर जानकारी दी।