Norat Mal Nama
07-Mar-2024
टोंक, प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल ने घोषणा कर टोंक जिले का बीजेपी का नया अध्यक्ष पूर्व विधायक अजीत मेहता को बनाया
आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व प्रदेश भाजपा ने 8 जिलों के अध्यक्ष नए बनाए हैं। पार्टी ने संगठन को इन जिलों में मजबूती देने के लिए यह प्रयास किया है।
इनमें टोंक जिले के अध्यक्ष को भी बदल गया है। इसे लेकर भाजपा के प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल ने घोषणा की है। इसमें टोंक जिले का बीजेपी का नया अध्यक्ष पूर्व विधायक अजीत मेहता को बनाया है। जबकि इससे पहले राजेंद्र पराना जिला अध्यक्ष थे। मेहता के जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है। इसी तरह झुंझुनू, सीकर, डूंगरपुर, कोटा शहर, कोटा देहात, बूंदी व बारां जिले के जिला अध्यक्ष भी मनोनीत किए गए हैं।