Norat Mal Nama
07-Apr-2024
छात्र-छात्राओं को विधिक जानकारी से अवगत कराया
देवली,तालुका विधिक सेवा समिति देवली की अध्यक्ष एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट संयोगिता गहलोत के आदेश की अनुपालना में रविवार मो विधिक जागरूकता कार्यकम हुआ।
इसमें पेनल अधिवक्ता बंशीलाल कलवार व पीएलवी सुरेन्द्र कुमार सुवालका ने रविवार को एपीएस बालगृह देवली में विश्व स्वास्थ्य दिवस, बाल विवाह निषेध अभियान, मॉड्यूल ऑन पॉश एक्ट 2013, अवेयरनेस का मॉड्यूल पॉश एक्ट 2013, विक्टिम हिट एंड रन मोटर एक्सीडेंट स्कीम 2022 के अन्तर्गत कार्यकम का आयोजन किया। विधिक साक्षरता वर्कशॉप के माध्यम से ईएससीआर पोर्टल का प्रचार-प्रसार, दिव्यांग जन के लिए विशेष जागरूकता, संवेदीकरण कार्यकम, नुक्कड़ नाटक, पम्पलेट स्लोगन, बाल विवाह के दुष्परिणामों में बच्चे की बाधित शिक्षा, प्रारम्भिक गर्भावस्था, मातृ स्वास्थ्य संबंधी मुद्दे, मानसिक स्वास्थ्य मुद्दे, घरेलू हिंसा, शोषण, जबरन श्रम पर कानूनी साक्षरता शिविर, पीडित प्रतिकर स्कीम, साक्षी संरक्षण स्कीम 2020 आदि की जानकारी दी गई।