Norat Mal Nama
07-May-2024
शिव पब्लिक स्कूल सरोली मोड ने परिणाम घोषित किया। सरोली मोड स्थित शिव पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय ने आज अपना परिणाम घोषित किया जिसमें होनहार विद्यार्थियों व अभिभावको को तिलक लगाकर ,मुंह मीठा कराकर ,ट्रोफी, मेडल, पेन,दुपट्टा , स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।11वी कृषि विज्ञान में आयुषी गौतम प्रथम स्थान व तनुजा गुर्जर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, 11वी जीव विज्ञान में पायल कंवर ने प्रथम स्थान व मोना चौधरी ने द्वितान प्राप्त किया,11वी गणित विज्ञान में कुलदीप मीणा ने प्रथम स्थान तथा लखन सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ,11वी कला वर्ग में अनुष्का गौतम ने प्रथम स्थान तथा तन्नू रोझ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, 9वी ऋद्धि चौधरी ने प्रथम स्थान तथा देवेंद्र चौधरी व एकता चौधरी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया,7वी मे आहना माहेश्वरी ने प्रथम स्थान तथा रवीना मीणा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया,6वी मे अमन मीणा ने प्रथम स्थान तथा मानवी बराला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ,4वी मे रोहित गुर्जर ने प्रथम तथा गोरांग बराला ने द्वित्तीय स्थान प्राप्त किया ,3वी मे लक्ष्मी तेली ने प्रथम तथा सूर्य वर्धन सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, 2वी मे इफ़रा ने प्रथम स्थान तथा पीयूष मीणा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया,1वी मे आयुष सिंह हाड़ा ने प्रथम स्थान तथा तनिष्क सोयल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया,pp5+मे प्रीति गुर्जर ने प्रथम स्थान तथा उमेश तिवारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया,pp4+मे दीवांशु मीणा ने प्रथम स्थान तथा हेमंत धवन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अच्छा परिणाम पाकर प्रतिभाएं खुशी से झूम उठी। इस अवसर पर निदेशक डॉ शिवजी लाल चौधरी ने सभी होनहार प्रतिभाओं अभिभावकों व शिक्षकों को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित कर कहा कि आप अपने जीवन में मेहनत करते रहें तथा आगे बढ़ते रहें व समय का सदुपयोग करें ,अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रेरित किया, इस अवसर पर सभी विद्यार्थी, अभिभावक। व शिक्षक
तथा प्रबन्ध निदेशक पवन माहेश्वरी प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह नरुका प्रधानाध्यापक भॅवर लाल गुर्जर रिषपाल गुर्जर शंकरलाल बराला परीक्षा प्रभारी अनिल शर्मा राजेन्द्र शर्मा हरि सिंह मीणा मुरारी गुर्जर
कल्पना राणा सत्यनारायण चौधरी राजेश मेहरा नरेंद्र चौधरी आदि शिक्षक मौजूद रहे।