Norat Mal Nama
07-Jan-2025
देवली,पार्षद समेत युवक पर हमला करने के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग,पुलिस पर लगाया खानापूर्ति कार्रवाई करने का आरोप
देवली , पिछले दिनों नगर पालिका पार्षद प्रताप विश्वास और उनके साथी कुमोद पोद्दार पर जानलेवा हमला के मामले में दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर मंगलवार को बंगाली कॉलोनी के लोगों ने उपखंड अधिकारी मनोज कुमार मीणा को ज्ञापन दिया है।
ज्ञापन में बताया कि गत 27 दिसंबर को प्रताप विश्वास और उसके साथी कुमोद पर देवली गांव रोड पर कुछ लोगों ने कार से टक्कर मार दी। इसके बाद आरोपी दोनों जनों को अपनी कार में अपहरण कर प्रताप नारायण नगर ले गए। जहां उनके साथ जानलेवा मारपीट की गई। ज्ञापन में बताया कि उस दौरान पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार किया। लेकिन उसके बाद अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की। पुलिस ने मामले में महज खानापूर्ति कार्रवाई कर छोड़ दिया। जिससे कॉलोनी के लोगों में नाराजगी है। ज्ञापन में बताया कि ठेकेदार के अवैध मछली सूखाने के प्रकरण एवं मत्स्य विभाग की मिलीभगत के चलते यह विवाद खड़ा हुआ है। लोगों ने बताया कि आरोपी आए दिन प्रताप और कुमोद को धमकाते हैं तथा 25 हजार रुपए की मांग कर रहे हैं। वहीं पुलिस ने नामजद आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया। ज्ञापन में एक सप्ताह के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। इस दौरान राजू सरकार, रमेश पाल, दिनेश, संतोष, निर्मल बंगाली समेत लोग मौजूद थे।