Norat Mal Nama
07-Aug-2023
देवली,शहर के रामी देवी नर्सिंग एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट देवली के ऑडिटोरियम में विश्व स्तनपान दिवस पर कार्यशाला आयोजित हुई।
प्राचार्य चंदू भारद्वाज ने बताया कि कार्यशाला में मुख्य अतिथि संस्था निदेशक डॉ. महेश जिंदल व डॉ. कल्पना जिंदल थे। जिन्होंने इंस्टिट्यूट के छात्र छात्राओं को स्तनपान की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्तनपान (ब्रेस्टफीडिंग) नवजात शिशुओं व प्रसुताओ के लिए बहुत गुणवत्तापूर्ण है। नवजात बच्चों के लिए मां का दूध संपूर्ण आहार व पोषण होता है। वही प्रसूता के लिए भी स्तनपान कराने से कैंसर, ट्यूमर जैसी बीमारियों की संभावना घट जाती है। उन्होंने स्तनपान के साइंटिफिक व क्लीनिकल महत्व की जानकारी दी। इसी तरह विशिष्ट अतिथि इंजीनियर मेघा जिंदल (एमएनआईटी) अमेरिका ने भी स्तनपान के महत्व से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया इसके अलावा व्याख्याता सायना अख्तर, देवेश पंचोली, कालूराम ने भी ब्रेस्टफीडिंग के महत्व की जानकारी दी। इस दौरान प्राचार्य डॉ. मुरारी लाल धाकड़, चंदू भारद्वाज समेत स्टाफ मौजूद था।