Norat Mal Nama
07-Aug-2023
हर-हर महादेव के जयकारों के साथ मस्ती में झूमते कांवड़ियों ने दूधेश्वर महादेव के किया जलाभिषेक
देवली न्यूज़, हनुमान नगर थाना क्षेत्र के कुंचलवाड़ा रोड स्थित शिव कॉलोनी से हर हर महादेव, बोल बम के जयकारों के साथ नाचते, गाते, खुशी से झूमते कांवड़ियों ने दूधेश्वर महादेव पहुंचकर शिव का जलाभिषेक किया। कावड़ यात्रा से जुड़े सांवरमल लुहार एवं हनुमंत सिंह शक्तावत ने बताया कि विद्युत विभाग परिसर में स्थित श्री नीलकंठेश्वर महादेव के यहां पर कावड़ियों ने 5 धार्मिक स्थलों से लाए गए जल से कावड़ भरकर पूजा अर्चना की। इसी के साथ कावड़िया डीजे की धुन पर हर हर महादेव, जय जय शिव शंकर, बोल बम के नारे लगाते हुए रवाना होकर शहर के मुख्य बाजार होते हुए छतरी चौराहे से जहाजपुर चुंगी नाके पहुंचकर वहां से एजेंसी एरिया होते हुए नाना होटल के समीप से दूधेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर शिव का जलाभिषेक किया। रास्ते में कांवड़ियों को कई श्रद्धालुओं ने फलाहार व जलपान करवाते हुए पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। कावड़ यात्रा में जहां नवयुवक कावड़ लेकर चल रहे थे, वही महिलाएं भी कलश में पवित्र जल भरकर यात्रा की शोभा बढ़ा रही थी। दूधेश्वर महादेव पहुंचकर सभी कांवड़ियों ने सामूहिक प्रसादी का आनंद भी लिया। इसी प्रकार ऊंचा पंचायत के मोरला गांव से भी कावड़ियों के एक दल ने बीसलपुर पहुंचकर कांवड़ में जल भरकर पूजा अर्चना के साथ पैदल रवाना हुए। वहां से 25 किलोमीटर का सफर तय कर दूधेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर भोले का जलाभिषेक किया। इस कांवड़ यात्रा में शैलेंद्र मीणा सहित कई जने थे।
न्यूज का केप्सन व फोटो : हनुमान नगर के कुंचलवाड़ा रोड से कावड़ लेकर दूधेश्वर महादेव जलाभिषेक करने जा रहे कावड़िए।