Norat Mal Nama
08-Dec-2023
देवली,भारत विकास परिषद और एचडीएफसी बैंक के संयुक्त तत्वाधान में देवली में रक्तदान शिविर का आयोजन एचडीएफसी बैंक के परिसर में किया गया इस अवसर पर भारतीय विकास परिषद के संरक्षक बनवारी लाल गुप्ता, राजेंद्र जी शर्मा, अध्यक्ष हरिशंकर शर्मा, एचडीएफसी बैंक के शाखा प्रबंधक भावेश शर्मा और रवि जैन ने गणेश प्रतिमा के आगे दीप जलाकर शुभारंभ रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया ।
इस अवसर पर 102 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर केशव बल्ड बैंक के सहयोग से संपन्न हुआ।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद के सुरेश अग्रवाल दौलत जैन सुरेंद्र नामा जिनेंद्र जैन नीरज जैन अंकित जैन डाबर, यज्ञेश दाधीच, महावीर जैन सहित बैंक के विशाल अग्रवाल, अभिषेक सोनी, टीना जांगिड़, साक्षी दाधीच, सहित सभी बैंक कर्मचारी उपस्थित थे।