Norat Mal Nama
08-Feb-2024
रीको के डंपिंग यार्ड को निरस्त करने की मांग
देवली,ग्राम पंचायत पनवाड़ में रीको के आवंटित डंपिंग यार्ड निरस्त करने की मांग को लेकर पनवाड़ के ग्रामीणों ने गुरुवार को उपखंड अधिकारी दुर्गा प्रसाद को आपत्ति दर्ज कराई है।
उकर आपत्ति में बताया कि ग्राम पंचायत पनवाड़ में पहले से ही नगर पालिका का डंपिंग यार्ड स्थित है। जहां गंदगी फैली रहती है। वही ग्राम पंचायत की एनओसी के बगैर ही रीको का डंपिंग यार्ड भी आवंटित कर दिया गया। जबकि उक्त क्षेत्र में स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल व मानव धर्म मानसिक विद्यालय समेत दो शैक्षणिक संस्थान स्थित है। रीको का डंपिंग यार्ड आवंटित किए जाने से ग्रामीणों में नाराजगी है। जिसे निरस्त करने की मांग की गई। ज्ञापन सपने में भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणावत, रणवीर सिंह चौहान, यतेंद्र नामा, नोरतमल नामा, राजकुमार, सोहनलाल समेत लोग शामिल थे।