Norat Mal Nama
08-Mar-2024
देवली, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित”
पालिका आदि शशि अधिकारी पवन कुमार शर्मा ने बताया अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर महिला शक्ति के विकास एवं कल्याण के लिए नगरपालिका देवली सभागार में विभिन्न कार्यक्रमओं का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत 02 महिला लाभार्थियों को प्रथम किस्त की जारी की गई। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत महिला सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच करवायी गयी तथा महिला सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया गया एवं उत्कृष्ठ महिला सफाई कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र वितरण किये गये। स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के अन्तर्गत करवायी गयी गतिविधि निबन्ध लेखन में विजेता बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र वितरण किये गये। उपखण्ड कार्यालय में कार्यरत श्री दुर्गेश शर्मा सहायक प्रशासनिक अधिकारी द्वारा लोकसभा चुनाव के तहत स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत ईवीएम का प्रदर्शन किया जाकर मतदान की प्रक्रिया की जानकारी दी गई साथ ही स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत रंगोली बनाकर मतदान जागरूकता का संदेश दिया गया। उक्त कार्यक्रम में नेमीचन्द जैन अध्यक्ष, रामनिवास मीणा पार्षद, पवन कुमार शर्मा अधिशाषी अधिकारी, श्री अल्ताफ हुसैन कनिष्ठ सहायक, श्री उमेश कुमार शर्मा फायरमैन, कुलदीप सिंह शक्तावत कार्यवाहक सफाई निरीक्षक, रोहित बैरवा सामुदायिक संगठक, श्री दिनेश चौपडा एम.आईएस. इन्जिनियर स्वच्छ भारत मिशन, श्री राकेश रियल कार्यवाहक जमादार सहित महिला सफाई कर्मचारी एवं बालिकाऐं उपस्थित रही।