Norat Mal Nama
08-Apr-2024
देवली,“स्वीप गतिविधि के तहत रन फोर वोट का हुआ आयोजन”
देवली, 08.04.2024। लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर), टोंक के निर्देशानुसार स्वीप योजनान्तर्गत मासिक कार्यक्रम जारी किया गया है। जिसकी निरन्तरता में रन फोर वोट का आयोजन किया गया। जिसे दुर्गाप्रसाद मीणा, उपखण्ड अधिकारी , देवली द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त रन फोर वोट उपखण्ड अधिकारी कार्यालय से मुख्य बाजार होते हुए पुनः उपखण्ड कार्यालय पहुंच कर समाप्त हुई। उक्त कार्यक्रम में विरेन्द्र सिंह शक्तावत तहसीलदार देवली, रामराय मीणा बी.ई.ई.ओ., कुलदीप सिंह शक्तावत कार्यवाहक सफाई निरीक्षक सहित कर्मचारी उपस्थित रहे।