Norat Mal Nama
08-Apr-2024
देवली माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा *बहुत ही सुंदर और भव्य गणगौर महोत्सव का आयोजन किया गया* अध्यक्ष मंजू तोतला और सचिव ललिता झंवर ने बताया के देवली में माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा पहली बार इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में सर्वप्रथम गाते बजाते हुए *ईसर गणगौर की एंट्री करवाई गई* उसके बाद भगवान महेश और ईसर गणगौर के पूजन से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। *महेश वंदना और गणगौर पर कई सारे नृत्य और नाटक ओर गीत प्रस्तुत किए गए* कार्यक्रम कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा *सीनियर महिलाओं के लिए नखराली गणगौर और जूनियर महिलाओं के लिए मैसेज गणगौर प्रतियोगिता* जिसमें श्रीमती मधु जी मालू को को मिसेज नखराली गणगौर और साक्षी तोषनीवाल को को मिसिज गणगौर चुना गया। सभी के लिये मनोरंजक खेलों का भी आयोजन किया गया। सभी प्रतिभागियों को ओर विजेताओं को पुरस्कार दिए गए ।इस इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती रेखा मालपानी ने की और कार्यक्रम संयोजक जिला अध्यक्ष कमलेश मूंदड़ा और सोना झंवर रही कार्यक्रम का संचालन सविता मालू ने किया इस कार्यक्रम में पुष्पा मूंदड़ा, प्रेम तुरक्या, आशा बिरला नीतू सोमानी, रेखा शशि भूषण मूंदड़ा, नंदिनी तोतला गरिमा जाजू, रेखा नवल मूंदड़ा , वन्दना तोषनीवाल अनिता तोतला, राजेश्वरी तोतला सहित सभी कार्यकारिणी सदस्याएं ओर राज महल ,अमरवासी और देवली की लगभग 60 महिलाएं उपस्थित रही ।