Norat Mal Nama
08-Jul-2023
देवली, क्षेत्र के मोती सागर बांध में शुक्रवार की बारिश के चलते पानी की अच्छी आवक बनी हुई है। लघु सिंचाई परियोजना के मोती सागर बांध के भरने की कगार पर
छलकने को बेताब क्षेत्र का मोती सागर बांध
देवली,क्षेत्र के मोती सागर बांध में शुक्रवार की बारिश के चलते पानी की अच्छी आवक बनी हुई है। लघु सिंचाई परियोजना के मोती सागर बांध के भरने से आसपास की 4 ग्राम पंचायतों की जमीन सिंचित सिंचित होगी। इससे क्षेत्र के किसानों में खुशी है।
दरअसल मोती सागर बांध में लगातार पानी की आवक के चलते शनिवार दोपहर तक बांध छलक सकता है। बांध की छलकने के साथ ही सैलानियों की भीड़ बढ़ेगी।
धुआ कला उप तहसील स्थित 17 फीट की भराव क्षमता वाले लघु सिंचाई परियोजना के मोती सागर बांध में लगातार बारिश के चलते 16.8 फीट पानी की आवक हो गई है। वहीं 17 फीट की भराव क्षमता वाले इस मोती सागर बांध से 2 हजार 167 हेक्टेयर जमीन सिंचित होती है। बांध में बारिश पहले 10 फीट पानी था। लेकिन लगातार बारिश के चलते बांध में पानी की आवक जारी है। मोती सागर बांध के लबालब होने से किसानों में इस बार की खुशी है कि उन्हें सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिलेगा। उल्लेखनीय के मोती सागर बांध छलकने के बाद यहां सैलानियों का तांता लग जाता है।