Norat Mal Nama
08-Jul-2024
देवली,अग्रवाल पंचायत विश्राम गृह देवली में नव निर्मित हॉल का उदघाटन 6 जुलाई को सांसद भीलवाड़ा दामोदर अग्रवाल द्वारा किया गया।
हॉल 140’X45’ का पूरा एयर कंडीशंड है व शादी व अन्य कार्यक्रमों में रिसेप्शन के लिए बहुत उपयोगी रहेगा। कार्यक्रम में सांसद महोदय ने बताया कि उन्होंने सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी जी से मिल कर देवली जहाजपुर रोड को राष्ट्रीय राज मार्ग बनवा कर चार लेन किया जावे। भीलवाड़ा टेक्सटाइल का सेंटर है अतः वहाँ इसकी प्रगति के लिए एक मेगा टेक्सटाइल पार्क जो कि 130 एकड़ में होगा, का निर्माण भी करवाया जाना प्रस्तावित है। कार्यक्रम की अध्यक्षता नवल मंगल, मेट्रोकेम ने की। अग्रवाल समाज अध्यक्ष मंत्री सभी संरक्षक व समाज के कई सदस्य गण, महिला मंडल सदस्य व नव युवक मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम की व्यवस्था प्रमोद मंगल व साथियों द्वारा की गयी। कार्यक्रम की समाप्ति पर भोजन व्यवस्था भी थी।