Breaking News
Sunday, 22-Dec-2024
Khabr Nama Rajasthan

Office Address

नोरत मल नामा देवली,टोंक राजस्थान
304804

Phone Number

+91 92148 31871

ग्राम इटुंदा मे टॉपर छात्राओं का स्वागत एवं नामांकन वृद्धि हेतु रैली का आयोजन

Norat Mal Nama 08-Jul-2024
ग्राम इटुंदा मे टॉपर छात्राओं का स्वागत एवं नामांकन वृद्धि हेतु रैली का आयोजन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय इटुंडा मे सत्र 2023- 24 मे सर्वाधिक अंक प्राप्तकर्ता छात्राओं का भव्य स्वागत किया गया| इसी उपलक्ष्य में प्रवेश उत्सव के तहत नामांकन वृद्धि हेतु पूरे गांव में रैली निकाली गई| इस दौरान गांव के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे| पूर्व सरपंच राधेश्याम जी , पूर्व सरपंच राकेश जी, वर्तमान सरपंच अनु सिंह जी मीणा , नियाज मोहम्मद जी छात्राओं के अभिभावक, टॉपर छात्रा दीपिका के पिताजी श्री कमलेश मीणा भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे| स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बन्ना राम जाट ने सभी अतिथियों व छात्राओं का साफा पहनाकर स्वागत और आभार व्यक्त किया| आज के कार्यक्रम की कुछ झलकियां|

Previous News

Top News