Norat Mal Nama
08-Aug-2024
देवली,पतियों ने श्रावणी तीज पर पत्नियों को दिया तोहफा, खुलवाये महिला सम्मान निधि खाते
देवली , टोंक डाकघर सुपरिंटेंडेंट केके शर्मा के निर्देशों के अनुपालन में पनवाड़ पोस्ट ऑफिस के डाकपाल सत्यनारायण गौतम के प्रयासों से पांच व्यक्तियों ने श्रावणी तीज पर तोहफे के रूप में महिला सम्मान निधि के खाते खुलवाकर दिए। महिला सम्मान निधि के खातों की पासबुक प्राप्त करते ही महिलाएं खुशी से झूम उठी। डाकपाल सत्यनारायण गौतम ने बताया कि कोई भी व्यक्ति₹2 लाख की 2 साल के लिए एफडी करवा कर 32 हजार 50 रुपए ब्याज के प्राप्त कर सकता है। एक साथ राशि नहीं होने पर 3 महीने के अंतराल बाद में भी राशि जमा करवा जा सकती है। पोस्ट ऑफिस द्वारा अब खाता खुलवाने पर एटीएम कार्ड भी दिया जा रहा है जो अन्य बैंकों की तरह से ही काम करेगा इसी के साथ पोस्ट ऑफिस ने भी अन्य बैंकों की तर्ज़ पर इंटरनेट बैंकिंग सुविधा शुरू कर दी है।